कोरोना से जंग: गोरखपुर में बना पहला सैनेटाइजर टनल, दूसरा बीआरडी में बनेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले में प्रदेश का पहला सैनेटाइजर टनल महेवा फल एवं सब्जी मण्डी में शुक्रवार को निर्मित हो गया। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए इस टनल में सिर्फ एक बार गुजर कर कोई भी व्यक्ति स्वयं को सैनेटाइज कर सकेगा। ऐसा ही टनल शीघ्र ही बीआरडी मेडिकल कालेज में भी निर्मित किया जाएगा। शुक्रवार को इस टनल का कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने ट्रायल कर गुणवत्ता परखा। शनिवार से यह टनल जन सामान्य को सुविधा देने लगेगा।
लॉकडाउन की अवधि में लोगों के घर तक सब्जी और गल्ले के सामान की आपूर्ति कराई जा रही है। सब्जी, फल के अलावा चावल, दाल आदि की भी आपूर्ति भी मंडी से ही हो रही है। हर दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है जिससे सोशल डिस्टेंश का फार्मूले का यहां अनुपालन नहीं हो पा रहा था। इन्हीं कारण जिला प्रशासन ने महेवा फल एवं सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार से कुछ दूरी पर सैनेटाइजर टनल बनाने का निर्णय लिया।
हर व्यक्ति का टनल से गुजरना अनिवार्य
मण्डी में प्रवेश करने वाला प्रत्येक व्यक्ति टनल से होकर गुजरे। यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ताकि सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया का कड़ाई से पालना किया जा सके।
सिर्फ 30 सेकेंड में हो जाएंगे सैनेटाइज
महेवा फल एवं सब्जी मण्डी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस सैनेटाइजर टनल से गुजर होगा। सिर्फ 30 सेकेंड में इस टन में दाखिल होने वाला व्यक्ति सर से पॉव तक सैनेटाइज हो जाएगा। इस टनल में सेंसर लगे हुए हैं जिनसे फौव्वारे के रूप में सैनेटाइजर निकलता है।
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस्तेमाल होने वाले रसायन के बारे में आश्वस्त हो जाए कि उससे सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसा ही सैनेटाइजेशन टनल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी जल्द बनाया जाएगा।